NEXT 13 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल की गई। विद्यालय के खेल मैदान में पौधारोपण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए गए।

प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं, इनकी देखभाल हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हिन्दी वरिष्ठ अध्यापक नन्दलाल शर्मा ने पौधे लगाने की विधि और उनकी नियमित देखभाल के बारे में दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दी प्राध्यापक भगवती पारीक एवं मन्नी ने मौलिक गीत के माध्यम से वृक्षों का महत्त्व बताया, जिसे सुनकर विद्यार्थी प्रेरित हुए। कार्यक्रम में सभी शिक्षक साथियों ने पौधे वितरण में सहयोग किया।