NEXT 7 मई, 2025। सिंचाई के लिए डीजल पर निर्भर किसानों को राहत देते हुए केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पीएम-कुसुम योजना के तहत बीकानेर जिले में 3500 स्टैंडअलोन सोलर पंप संयंत्र लगाए जाएंगे। किसानों को 60% तक अनुदान मिलेगा, जबकि 40% लागत किसान को स्वयं वहन करनी होगी।
उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दयाशंकर ने बताया कि योजना का उद्देश्य बिजली कनेक्शन विहीन किसानों को सोलर ऊर्जा से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है। 3, 5 और 7.5 हॉर्स पावर के पंप संयंत्रों पर ही अनुदान देय होगा। इससे अधिक क्षमता (10 HP) के पंप लगाने पर अतिरिक्त खर्च किसान को स्वयं करना होगा।
किसे मिलेगा लाभ?
- जिनके पास कृषि बिजली कनेक्शन नहीं है।
- जिनके पास कम से कम 0.4 हैक्टेयर भूमि (SC/ST के लिए 0.2 हेक्टेयर)।
- जिनके पास जल स्रोत, डिग्गी या फार्म पॉन्ड मौजूद है।
- जो ड्रिप, स्प्रिंकलर या हाईटेक सिंचाई तकनीक उपयोग कर रहे हैं।
कितना मिलेगा अनुदान?
- 60% अनुदान: 30% केंद्र सरकार + 30% राज्य सरकार
- 40% किसान अंश: इसमें से 30% तक बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध
ऐसे करें आवेदन
- राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- जनआधार, भू-स्वामित्व दस्तावेज, सिंचाई स्रोत व डीजल पंप का शपथ पत्र जरूरी।
- कुल लक्ष्य: 2,780 सामान्य, 700 अनुसूचित जाति, 20 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए।
सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में अब तक 12,224 सोलर पंप किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। इस वर्ष नए लक्ष्यों के तहत लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।