NEXT 18 जनवरी, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में 50 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीणों को उनकी भूमि का कानूनी दस्तावेज प्रदान किया है। उन्होंने इसे ग्रामीण जीवन स्तर सुधारने की दिशा में बड़ा कदम बताया।

तकनीकी युग का लाभ:
मेघवाल ने कहा कि आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और 3D प्रिंटिंग का है और सरकार इन तकनीकों का उपयोग कर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है। भूमि के कानूनी दस्तावेज न होने से होने वाली कठिनाइयों का अध्ययन कर स्वामित्व योजना को लागू किया गया है।

जनप्रतिनिधियों ने की सराहना: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने इसे सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने योजना को समाज को मुख्यधारा से जोड़ने वाला कदम बताया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने इस आयोजन का हिस्सा बनकर अपने प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त किए।