NEXT 20 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर आएंगे। वे बीकानेर जिले के देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री पलाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी दौरान 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, बिजली, जल, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं।
देश के 103 अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें बीकानेर का देशनोक स्टेशन भी शामिल है, जो करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है।
रेलवे विद्युतीकरण और नई ट्रेन सेवाएं
मोदी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सड़क परियोजनाएं और बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बूस्ट
राजस्थान में 4,850 करोड़ रुपये की लागत से बनी 7 सड़क परियोजनाएं और 3 वाहन अंडरपास प्रधानमंत्री समर्पित करेंगे। इनमें कई सड़कें भारत-पाक बॉर्डर तक जाती हैं, जिससे सैन्य आवागमन में आसानी होगी।
सौर ऊर्जा और बिजली परियोजनाओं का होगा विस्तार
बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही पावरग्रिड नीमच-बाड़मेर और सिरोही ट्रांसमिशन नेटवर्क के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति को मजबूती मिलेगी।
राजस्थान को मिलेंगी 25 बड़ी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री राज्य सरकार की 25 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें 3,240 करोड़ रुपये की लागत से 750 किमी लंबे 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन, बिजली परियोजनाएं, नर्सिंग कॉलेज और जल आपूर्ति योजनाएं शामिल हैं।
स्वास्थ्य और पेयजल को मिलेगा संबल
राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा। झुंझुनूं में ग्रामीण जल योजना और पाली के 7 शहरों में अमृत 2.0 के तहत जल परियोजनाओं की भी शुरुआत होगी।
राज्यपाल 22 मई को आएंगे बीकानेर
राज्यपाल शहरिभाऊ बागडे 22 मई को बीकानेर आएंगे। बागडे जयपुर से वायु मार्ग से रवाना होकर प्रातः 9:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल यहां से 9.35 बजे सड़क मार्ग से 10:35 बजे देशनोक पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बागडे यहां से 12 बजे सड़क मार्ग से नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 1 बजे नाल एयरपोर्ट आएंगे तथा दोपहर 2.30 बजे स्टेट प्लेन से औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।