#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

PM मोदी 22 मई को आएंगे बीकानेर: करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे, देशनोक स्टेशन का उद्घाटन कर पलाना में करेंगे 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, राज्यपाल भी रहेंगे साथ

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 20 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान दौरे पर आएंगे। वे बीकानेर जिले के देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री पलाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी दौरान 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, बिजली, जल, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं।

देश के 103 अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें बीकानेर का देशनोक स्टेशन भी शामिल है, जो करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है।

रेलवे विद्युतीकरण और नई ट्रेन सेवाएं
मोदी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सड़क परियोजनाएं और बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बूस्ट
राजस्थान में 4,850 करोड़ रुपये की लागत से बनी 7 सड़क परियोजनाएं और 3 वाहन अंडरपास प्रधानमंत्री समर्पित करेंगे। इनमें कई सड़कें भारत-पाक बॉर्डर तक जाती हैं, जिससे सैन्य आवागमन में आसानी होगी।

सौर ऊर्जा और बिजली परियोजनाओं का होगा विस्तार
बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही पावरग्रिड नीमच-बाड़मेर और सिरोही ट्रांसमिशन नेटवर्क के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति को मजबूती मिलेगी।

राजस्थान को मिलेंगी 25 बड़ी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री राज्य सरकार की 25 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें 3,240 करोड़ रुपये की लागत से 750 किमी लंबे 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन, बिजली परियोजनाएं, नर्सिंग कॉलेज और जल आपूर्ति योजनाएं शामिल हैं।

स्वास्थ्य और पेयजल को मिलेगा संबल
राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा। झुंझुनूं में ग्रामीण जल योजना और पाली के 7 शहरों में अमृत 2.0 के तहत जल परियोजनाओं की भी शुरुआत होगी।

राज्यपाल 22 मई को आएंगे बीकानेर
राज्यपाल शहरिभाऊ बागडे 22 मई को बीकानेर आएंगे। बागडे जयपुर से वायु मार्ग से रवाना होकर प्रातः 9:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल यहां से 9.35 बजे सड़क मार्ग से 10:35 बजे देशनोक पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बागडे यहां से 12 बजे सड़क मार्ग से नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे‌। वे दोपहर 1 बजे नाल एयरपोर्ट आएंगे तथा दोपहर 2.30 बजे स्टेट प्लेन से औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 माँ तनोट राय दरबार के लिए याराना पैदल यात्री संघ की रवानगी 22 अगस्त को🟢 गुरु के मार्ग से परम वैभव की ओर: श्रीडूंगरगढ़ में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी