NEXT 23 मई, 2025। राजस्थान पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी शुक्रवार शाम 6:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह वे सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनेंगे। जनसुनवाई के बाद वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस कार्यप्रणाली का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण का समय प्रात: 11 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।
शनिवार रात्रि विश्राम भी सर्किट हाउस में ही करेंगे। रविवार को दोपहर 1:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर पुलिस कार्यप्रणाली का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे जयपुर पहुंचेंगे।
सूत्रों के अनुसार, दौरे का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों को अपनी शिकायतें सीधे समिति अध्यक्ष के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा।