NEXT 28 मार्च, 2025। राजलदेसर पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 55.83 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया और तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया।
राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि एनएच-11 पर गश्त के दौरान राजलदेसर से श्रीडूंगरगढ़ सीमा की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बजरंगलाल जाट (28) और विष्णु (21) के रूप में हुई है, जो दोनों कितासर गांव के निवासी हैं।
हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से आसपास के गांवों में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे, जिससे स्थानीय युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी। मामले की जांच छापर थानाधिकारी गीतारानी कर रही हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह मादक पदार्थ कहां से लाते थे और कहां सप्लाई करते थे।
पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।