#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पुलिस ने फिर कायम किया आमजन में विश्वास। अपराधियों को करवाई पैदल परेड। देखें वीडियो सहित खबर।

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 13 दिसम्बर, 2024। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले युवकों को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में धर दबोचा और 2किमी तक पैदल परेड करवाकर “अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास” वाली अपनी टैग लाइन को स्थापित किया। मामला बुधवार का है

पूरा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

जब एक कार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके बीकानेर में दहशतगर्दी फैला दी। इस घटना में एक युवक गंभीर घायल हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया और चेतनसिंह, सवाईसिंह, मुशर्रफ समेजा को गिरफ्तार किया।
पुलिस तीनों अभियुक्तों को पैदल ही कोटगेट थाने से सांखला फाटक और केईएम रोड होते हुए अदालत तक लाई और अदालत में पेश किया। अदालत में तीन दिन और पुलिस रिमांड मिला है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group