*भजनलाल शर्मा के दौरे पर तख्तियां दिखाने वाले नेता पुलिस रडार पर, खुफिया रिपोर्ट के बाद हुई सख्ती*
NEXT 22 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के पलाना में होने वाली जनसभा में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। बीकानेर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, कांग्रेस नेता आनंद कुमार जोशी और उनके कई समर्थकों को एहतियातन नजरबंद किया गया है।
बताया जा रहा है कि जब तक प्रधानमंत्री की सभा समाप्त नहीं हो जाती, तब तक इन नेताओं को पुलिस निगरानी में रखा जाएगा। इसके अलावा बीकानेर शहर और देहात के कई अन्य कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे पर विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं की सूची पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार की थी। इन्हीं नेताओं को पीएम की सभा के दौरान संभावित व्यवधान पैदा करने वाले मानते हुए नजरबंद किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एहतियातन की गई है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में कोई रुकावट न आए। जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।