NEXT 16दिसम्बर, 2024। आई.पी.एस. ओमप्रकाश (उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज) के द्वारा पुलिस चौकी निम्बी जौधा को क्रमोन्नत कर थाना स्वीकृत करने पर पुलिस थाना निम्बी जौधा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डीडवाना-कुचामन एसपी हनुमान प्रसाद, एएसपी हिमांशु शर्मा, सीओ लाडनूं विक्की नागपाल, लाडनूं थानाधिकारी राजेश कुमार, जसवंतगढ़ एसएचओ जोगेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। पुलिस थाना निम्बी जोधा के थानाधिकारी के रूप में हरिकृष्ण सिंह ने पदभार ग्रहण किया गया। पुलिस थाना निम्बी जोधा के क्षेत्राधिकारी में 29 गांव आएंगे।
पुलिस चौकी निम्बी जोधा बना थाना, तंवर ने संभाला थानाधिकारी का पदभार

Published on:
