NEXT 8 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर और ग्रामीण इलाकों के थानों में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस प्रशासन ने 26 पुलिस निरीक्षकों और 7 उप निरीक्षकों के तबादले करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
नए आदेशों के तहत धीरेंद्र सिंह शेखावत को कोटगेट थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि विक्रम तिवाड़ी को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में इंस्पेक्टर के रूप में चयनित कुछ अधिकारियों को भी फिर से शहर के थानों में तैनाती दी गई है।
थानाधिकारियों की नई सूची में कई बदलाव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि विक्रम तिवाड़ी अब जेएनवी कॉलोनी थाना संभालेंगे। वहीं, हाल ही में मुक्ता प्रसाद नगर थाने से हटाकर पांचू भेजे गए धीरेंद्र सिंह शेखावत को अब शहर का सबसे अहम थाना कोटगेट सौंपा गया है।
सुरेंद्र पचार को कोटगेट से हटाकर सदर थाना प्रभारी बनाया गया है। सदर थाना प्रभारी रहे दिगपाल सिंह अब बीछवाल थाना संभालेंगे। वहीं, बीछवाल थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण को हटाकर विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) में लगाया गया है।
इन सबके बीच परमेश्वर सुथार एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें फिर से वही जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे पहले की तरह गंगाशहर थाना प्रभारी बने रहेंगे।
















