#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पुलिस ने सलमान भुट्टा को पकड़ने के लिए फेंका राजपासा, भेजा जेल

By Next Team Writer

Updated on:

श्रीडूंगरगढ़। NEXT 11दिसम्बर, 2024। बीकानेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी सलमान भुट्‌टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (RAJPASA) के तहत तीसरी बार जेल भेजा है। सलमान पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 29 मामले दर्ज हैं।

31 वर्षीय सलमान भुट्‌टा, जो बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास का रहने वाला है, पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट तैयार की थी। राजस्थान पुलिस की एटीएस और एसओजी ने भी उसे हार्डकोर अपराधी घोषित किया है।

बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने उसकी कुंडली तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष RAJPASA अधिनियम के तहत इस्तगासा पेश किया। जिला मजिस्ट्रेट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सलमान भुट्‌टा को गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागृह बीकानेर में भेजने के आदेश दिए।

यह कार्रवाई समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 माँ तनोट राय दरबार के लिए याराना पैदल यात्री संघ की रवानगी 22 अगस्त को🟢 गुरु के मार्ग से परम वैभव की ओर: श्रीडूंगरगढ़ में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी