श्रीडूंगरगढ़। NEXT 11दिसम्बर, 2024। बीकानेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी सलमान भुट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (RAJPASA) के तहत तीसरी बार जेल भेजा है। सलमान पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 29 मामले दर्ज हैं।
31 वर्षीय सलमान भुट्टा, जो बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास का रहने वाला है, पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट तैयार की थी। राजस्थान पुलिस की एटीएस और एसओजी ने भी उसे हार्डकोर अपराधी घोषित किया है।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने उसकी कुंडली तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष RAJPASA अधिनियम के तहत इस्तगासा पेश किया। जिला मजिस्ट्रेट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सलमान भुट्टा को गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागृह बीकानेर में भेजने के आदेश दिए।
यह कार्रवाई समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है।