NEXT 7 फरवरी, 2025। क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रोमा सेंटर निर्माण को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टीम श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। जयपुर से आए चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक रोमेलसिंह, संयुक्त निदेशक बीकानेर देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ पुखराज साध, ब्लॉक सीएमएचओ राजीव सोनी, उपजिला चिकित्सालय प्रभारी एसके बिहानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि और युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि विधायक ताराचंद सारस्वत ने जल्द निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गतिरोध दूर कर जल्द कार्यवाही शुरू करने की बात कही।

कमेटी ने दिया एक माह का आश्वासन, 8मार्च तक निर्माण शुरू
चिकित्सा विभाग के निदेशक द्वारा गठित कमेटी ने बैठक में दानदाता परिवार के समक्ष कुछ प्रस्ताव रखे, जिन पर चर्चा के लिए दानदाताओं ने समय मांगा है। बैठक के बाद संघर्ष समिति के धरनार्थियों ने एसडीएम उमा मित्तल की मौजूदगी में अधिकारियों से वार्ता की और बैठक की जानकारी मांगी। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने धरने पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर समाधान धरातल पर नजर आएगा।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे क्षेत्रवासी
इस दौरान पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, हरिप्रसाद सिखवाल, राजेन्द्र स्वामी, प्रभूराम बाना, नत्थूनाथ मंडा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और धरनार्थी उपस्थित रहे। सभी ने जल्द से जल्द ट्रोमा सेंटर निर्माण शुरू करने की मांग की।