NEXT 28 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) रिड़ी में रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण शनिवार को 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
एईएन राजूलाल मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक क्षेत्र के रिड़ी, बाना, इंदपालसर, नौसरिया, हथाना, सराना जोहड़, जाखासर, ऊपनी, राजेडू, बापेऊ, कल्याणसर और दुसारणा गांवों में बिजली कटौती की जाएगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस दौरान आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।