#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

प्रयागराज: महाकुंभ में बढ़ी रौनक, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा चाक-चौबंद

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 11 जनवरी, 2025। डॉ. चेतन स्वामी। पवित्र तीर्थ स्थल प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन ने भव्यता और धार्मिकता का नया आयाम छू लिया है। जगह-जगह बने भव्य शिविरों में साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा है। कथा, भजन और भंडारों के आयोजनों से मेले की रौनक बढ़ गई है।
जयपुर की कला शैली में बने शिविर विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सर्वेश्वर नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में निम्बार्क पीठाधीश्वर राधा मोहन शरण महाराज ने कपिलोपाख्यान के माध्यम से भागवतीय सांख्य शास्त्र का विस्तार से वर्णन किया। इस शिविर में प्रतिदिन हजारों साधु-संतों को भंडारे में भोजन कराया जा रहा है।
शहीदों की याद में 100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन
बालक योगेश्वरदास के शिविर में 13 जनवरी से शहीद सैनिकों की स्मृति में 100 कुंडीय विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शहीद परिवारों के लिए विशेष 32 टेंट तैयार किए गए हैं। यह 42वां यज्ञ शहीदों को समर्पित होगा।
पुलिस तंत्र सतर्क, संगम पर स्नान को उमड़ी भीड़
संगम पर दिनभर श्रद्धालुओं की स्नान के लिए भीड़ उमड़ती रही। वहीं, विभिन्न खालसा पंथों के साधु-संतों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। पुलिस तंत्र हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
सामाजिक और धार्मिक सेवाएं जारी
त्रिवेणी धाम, काठिया डाकोर और खोजी द्वारे के शिविरों में प्रतिदिन पांच हजार साधु-संतों और श्रद्धालुओं को दोनों समय भोजन कराया जा रहा है। कुंभ की यह धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां मेले की भव्यता में चार चांद लगा रही हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group