NEXT 24 फरवरी, 2025। प्रयागराज महाकुंभ के तहत ऑपरेशनल कारणों से जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर से हावड़ा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया
जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट (12308/12307): जोधपुर से 24 व 25 फरवरी और हावड़ा से 25 व 26 फरवरी को रद्द।
बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट (12324/12323): बाड़मेर से 26 फरवरी और हावड़ा से 28 फरवरी को रद्द।
बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट (22308/22307): बीकानेर से 26 फरवरी और हावड़ा से 24 फरवरी को रद्द।
बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट (12495/12496): बीकानेर से 27 फरवरी और कोलकाता से 28 फरवरी को रद्द।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर लें।