#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

अम्बेडकर जयंती पर रैली व सभा की तैयारियां शुरू, आयोजन स्थल पर विशेष सफाई अभियान

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 12 अप्रैल, 2025। सोमवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में अम्बेडकर जयंती के दिन नेशनल हाईवे स्थित अम्बेड़कर छात्रावास से एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जो घूमचक्कर, मुख्य बाजार व गौरव पथ होते हुए सरदारशहर रोड स्थित अम्बेडकर स्मृति भवन तक पहुंचेगी। स्मृति भवन पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और एक संगोष्ठी भी आयोजित होगी।

नगरपालिका के सफाईकर्मियों की टीम ने शनिवार को ही आयोजन स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस संबंध में एसआई हरीश गुर्जर ने जानकारी दी कि रविवार को अवकाश होने के कारण सफाई कार्य शनिवार को ही पूर्ण करवा दिया गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group