NEXT 12 अप्रैल, 2025। सोमवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में अम्बेडकर जयंती के दिन नेशनल हाईवे स्थित अम्बेड़कर छात्रावास से एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जो घूमचक्कर, मुख्य बाजार व गौरव पथ होते हुए सरदारशहर रोड स्थित अम्बेडकर स्मृति भवन तक पहुंचेगी। स्मृति भवन पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और एक संगोष्ठी भी आयोजित होगी।

नगरपालिका के सफाईकर्मियों की टीम ने शनिवार को ही आयोजन स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस संबंध में एसआई हरीश गुर्जर ने जानकारी दी कि रविवार को अवकाश होने के कारण सफाई कार्य शनिवार को ही पूर्ण करवा दिया गया।
