NEXT 25 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा बास वार्ड 23 में हनुमान मंदिर प्रांगण में इस बार भी गणपति बप्पा विराजेंगे। जय गणेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित होने वाला यह चतुर्थ गणेश महोत्सव 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा।
गाजे-बाजे के साथ आएंगे बप्पा
गणपति प्रतिमा को राम मंदिर आड़सर बास से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में लाया जाएगा। इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना कर पंडाल में स्थापना होगी।
रोज होगी आरती, गूंजेंगे कीर्तन
11 दिनों तक सुबह-शाम अलग-अलग मंडलियों द्वारा आरती की जाएगी। मोहल्ले की माताएं-बहनें भी भजन-कीर्तन के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
सहयोग से सज रहा महोत्सव
कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र छापोला ने बताया कि यह महोत्सव वार्ड व मोहल्लेवासियों के प्रेम और सहयोग का प्रतीक है। महोत्सव की संपूर्ण व्यवस्था और आर्थिक सहयोग स्थानीय लोगों के योगदान से किया जा रहा है।