#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में संभावित जलसंकट से निपटने की तैयारी, शहर में 17 टैंकर और ग्रामीण इलाकों में 26 ट्रिप्स से हो रही जलापूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जारी की टैंकर सप्लाई की निगरानी व्यवस्था, नोडल अधिकारी भी नियुक्त

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 मई, 2025। गर्मी और नहरबंदी को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए टैंकरों से जल आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की है। शहर में प्रतिदिन 17 टैंकरों के माध्यम से विभिन्न कॉलोनियों में पानी पहुंचाया जा रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 11 गांवों में कुल 26 ट्रिप्स के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

शहर के अंतिम छोर पर स्थित कॉलोनियों में जल परिवहन की निगरानी के लिए सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की गई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी विभिन्न अधिशासी अभियंताओं को सौंपी गई है। नोडल अधिकारियों के रूप में निम्न अभियंताओं को नियुक्त किया गया है:

  • राजीव दत्ता (ग्रामीण खंड प्रथम – नोखा, लूणकरणसर, छत्तरगढ़), संपर्क : 9414502232
  • नरेश कुमार रेगर (ग्रामीण खंड द्वितीय – बीकानेर ग्रामीण, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला), संपर्क : 9461003738
  • धर्मेन्द्र कुमावत (खंड कोलायत – कोलायत एवं बज्जू), संपर्क : 8824222215
  • देवीलाल बाना (परियोजना खंड – कोलायत की नहरी योजना क्षेत्र), संपर्क : 8005643552

विभागीय जानकारी के अनुसार, वर्तमान में खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 4-4 गांव, कोलायत के 2 गांव और लूणकरणसर के 1 गांव में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि टैंकर से जल आपूर्ति की स्वीकृति संबंधित उपखंड स्तरीय समिति की संस्तुति के आधार पर दी जाती है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group