NEXT 5 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य मार्गों से गुजरते समय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मोहल्लों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और लोग हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे।

जुलूस के दौरान ‘सरकार की आमद मरहबा’ के नारों से माहौल गूंज उठा। जामा मस्जिद मैदान में पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ। इस मौके पर सभी मस्जिदों के इमामों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

असगर अली भाटी ने बताया कि जामा मस्जिद मैदान में इमामों का स्वागत विधायक की ओर से भवानी तावनिया, विक्रम सिंह शेखावत और हेमनाथ सिद्ध ने गुलाब के फूल व मालाएं पहनाकर किया। गफ्फार धोबी के मित्रों ने शीतल पेय का वितरण किया।

जामा मस्जिद मैदान में सामूहिक दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भाईचारा, शांति और सौहार्द कायम रहने की कामना की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
समाज के अदनान खिलजी, अरशद तेली, जिब्रान खिलजी, सोएब खिलजी, जुबैर खिलजी, आसिफ, शाहिद, शाहील, रेहान, शाहरुख, नदीम धोबी, फारुख दमामी, दाऊद दमामी आदि ने सेवाएं दी।


