NEXT 30 जनवरी, 2025। मौनी अमावस्या के अवसर पर स्व. श्री धन्नाराम नायक मनोजकुमार मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्त्वावधान में अपना परिवार सेवा सदन मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह में विशेष योग्यजनों को भोजन करवाया गया। इस सेवा कार्य में राजू मूंधड़ा, अनिल दर्जी, कुंदन नायक, कालूराम नायक सहित टेऊ, सूडसर और दुलचासर के कई युवा उपस्थित रहे।
सेवा भाव से किए गए इस आयोजन के दौरान युवाओं ने जरूरतमंदों की सहायता के महत्व पर जोर दिया और समाज में ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान विशेष योग्यजनों के साथ समय बिताया गया और उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया।

समाजसेवा की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने युवाओं की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।