NEXT 12 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, हनुमान धोरा में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (PTM) का आयोजन हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन व स्कूल विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

PTM के साथ-साथ विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें आए हुए अभिभावकों ने भी पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में चेयरमैन मानमल शर्मा, ईओ, सेवानिवृत्त शिक्षाविद आदूराम जाखड़, स्कूल प्रिंसिपल विमला गुर्जर समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जितेंद्र सोनी ने बताया कि अधिकारियों व शिक्षकों ने अभिभावकों से नियमित संवाद बनाए रखने की अपील की और बच्चों के सर्वांगीण विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। विद्यालय स्टाफ ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
