पूर्व विधायक महिया ने विधायक सारस्वत पर डिप्टी सीएम को गुमराह करने के लगाए आरोप, वहीं संघर्ष समिति के बैनर का कॉमरेड द्वारा प्रयोग किया जाना बना चर्चा का विषय

NEXT 3 जून, 2025। एसडीएम ऑफिस के बाहर मंगलवार को ट्रॉमा सेंटर निर्माण, गांवों में पेयजल संकट और बिजली की कम वोल्टेज की समस्याओं को लेकर चेतावनी सभा का आयोजन किया गया। सभा में किसान, मजदूर और आमजन जुटे। लोगों का गुस्सा साफ दिखा और उन्होंने सरकार व प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। वहीं कॉमरेड द्वारा संघर्ष समिति का बैनर भुनाना भी जनता में चर्चा का विषय बना रहा।

सभा के दौरान संघर्ष समिति ने बताया कि पिछले 233 दिनों से लोग धरने पर बैठे हैं, लेकिन न सरकार कोई जवाब दे रही है और न ही प्रशासन सुनवाई कर रहा। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले ट्रॉमा सेंटर की घोषणा हुई थी लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

महिया बोले- डिप्टी सीएम को विधायक कर रहे गुमराह
सभा में मौजूद पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर लोग सड़क पर बैठे हैं और अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक ने डिप्टी सीएम को गलत जानकारी दी है।
महिया ने कहा कि “भामाशाह भवन बनाने को तैयार हैं, लेकिन सरकार और राजनीतिक हस्तक्षेप आड़े आ रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में अवैध शराब बिक रही है और किसानों को पूरी वोल्टेज की बिजली तक नहीं मिल रही।

कॉमरेड मंगेज और छगन ने बोला सरकार पर हमला
सभा में कॉमरेड मंगेज चौधरी ने कहा कि सरकारी नीतियां किसान और गरीब विरोधी हैं। ट्रॉमा सेंटर की मांग को सीएम समझ नहीं पाए, यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
कॉमरेड छगन चौधरी ने अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से समर्थन देते हुए संघर्ष को तेज करने की बात कही।
प्रशासन से वार्ता, लेकिन तैयारियां न के बराबर
सभा के बाद धरना स्थल से घुमचक्कर तक रैली निकाली गई। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार कुलदीप मीणा, सीएमएचओ पुखराज साध, बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, जलदाय व विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की।
सभा के अंत में संघर्ष समिति ने आगामी 9 जून को हर गांव में धरना व 16 जून को ललकार रैली की घोषणा की।