NEXT 2 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती रहे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि वक्फ संपत्तियां समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनका सही उपयोग समाज उत्थान और जरूरतमंदों की सेवा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं का संचालन कानून और पारदर्शिता के साथ होना जरूरी है, तुष्टिकरण की राजनीति से नहीं।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि वक्फ बोर्ड अब निष्पक्षता और पारदर्शिता से काम करेगा ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और जरूरतमंदों तक अधिकार पहुंचे।

इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विनोद गिरी गुसाईं, भाजपा शहर अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, कुम्भाराम सिद्ध, पूराराम ढाका, महेंद्र सिंह तंवर, नरेश मोट, उस्मान अली खन्ना, रोशन छींपा, मुमताज राईन, समसूदीन काजी, पार्षद जगदीश गुर्जर, राजपुरोहित समाज के गणमान्य, संतगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन हेमनाथ जाखड़ ने किया।