NEXT 12 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में आज गुरुवार को प्रातः 10 बजे से पंचायत समिति के वीसी हॉल में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में आमजन से कुल 10 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 8 परिवादों को ‘सम्पर्क पोर्टल’ पर अपलोड कर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड की गई मुख्य परिवेदनाएं:
- तोलियासर से सातलेरा तक कटानी रास्ता खुलवाने की मांग।
- निजी खेत तक रास्ता खुलवाने की शिकायत।
- नर्मदा देवी (बिंझासर) के खेत का सीमाज्ञान करवाने की मांग।
- ग्राम बिग्गा की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने।
- कालू बास वार्ड नं. 1 में बिजली पोल की मरम्मत की जरूरत।
- ग्राम बिग्गा के सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की शिकायत।
- बीदासर रोड से प्रताप बस्ती तक डामर सड़क निर्माण की मांग।
- वार्ड नंबर 32, आडसर बास में जलापूर्ति समस्या का समाधान।