NEXT 1 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक सेवा केंद्र, श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।

धीरदेसर चोटियां, गुसाईंसर बड़ा, जाखासर पुराना, कालूबास, आडसर, ठुकरियासर, कितसर, बाना, ऊपनी, सेरूणा, मणकरासर सहित कई गांवों के लोग पहुंचे। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, पेंशन और राजस्व से जुड़ी समस्याएं बताईं।

विधायक सारस्वत ने कहा कि समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इस दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि “भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी तरह संकल्पित है। योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।”

जनसुनवाई में मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का जल्द समाधान हो ताकि जनता को राहत मिल सके। विधायक ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना और हर फरियादी को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याएं जल्द हल होंगी।