बिजली के जले पोल, खराब ट्यूबवेल, जर्जर जलहौज और अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
NEXT 6 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार के सुशासन अभियान के तहत मंगलवार रात ग्राम पंचायत जालबसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि इन मुद्दों पर हुआ फोकस…
- बिजली सप्लाई बाधित:
ग्रामीणों ने बताया कि कई जगह पोल टूटे हुए हैं और तार ढीले हैं। इस पर विद्युत विभाग को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। - 2 महीने से पानी बंद:
पब्लिक ट्यूबवेल की मोटर जलने से दो महीने से पानी नहीं आ रहा था। PHED के अधिकारी को तुरंत मोटर बदलवाने के आदेश दिए गए। - अतिक्रमण हटेगा:
गांव के सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत पर विकास अधिकारी को मौके की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया। - पुराना जलहौज बन सकता है हादसे की वजह:
गांववासी सुल्तानाराम ने बताया कि आबादी के बीच जर्जर जलहौज खतरनाक स्थिति में है। इस पर जलदाय विभाग को तुरंत रिपोर्ट बनाकर कार्यवाही करने को कहा गया। - फ्लोराइड वाला पानी पीने को मजबूर ग्रामीण:
पेयजल में फ्लोराइड की शिकायत पर PHED को भू-जल विभाग के साथ समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। - गुवाड़ में जलभराव:
गांव की गुवाड़ में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क निर्माण के लिए विकास अधिकारी को जांच के आदेश मिले। - स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर:
पुराने उप-स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब होने की शिकायत पर पहले से गठित टीम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। - मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट:
SDM ने निर्देश दिए कि चिकित्सा स्टाफ अलर्ट रहे, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे और स्थानीय लोगों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाए।
SDM सख्त: अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
चौपाल में जो अधिकारी गैरहाजिर रहे, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। SDM शर्मा ने साफ कहा कि रात्रि चौपाल में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
