NEXT 19 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

विधायक सारस्वत ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कर रही है। जन समस्याओं के समाधान हेतु सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है।

जनसुनवाई के दौरान जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, सड़क मरम्मत, चिकित्सा सुविधाएं, शैक्षणिक ढांचा तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित अनेक मुद्दे प्रमुखता से सामने आए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि प्रत्येक समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा और जनहित में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
