NEXT 28 मार्च, 2025। आगामी नगर निकाय चुनावों से पहले श्रीडूंगरगढ़ में वार्ड परिसीमन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने जिला कलेक्टर, बीकानेर को पत्र लिखकर इस संबंध में गंभीर आपत्तियाँ दर्ज करवाई हैं।
पूर्व विधायक ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि नगरपालिका मण्डल, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किए गए नए वार्ड परिसीमन में सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों के अनुसार, प्रत्येक वार्ड में लगभग 1400 मतदाता होने चाहिए, लेकिन नए परिसीमन में कुछ वार्डों में 2000 से 3500 मतदाता तक रखे गए हैं।
राजनीतिक दबाव का आरोप
मंगलाराम गोदारा ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक के राजनीतिक दबाव में आकर नगर पालिका ने वार्डों का असंगत तरीके से पुनर्गठन किया है। उन्होंने कहा कि नए वार्डों का निर्धारण भौगोलिक दृष्टिकोण से भी अव्यवस्थित है, जिससे कई वार्डों को क्रॉस करके नया परिसीमन किया गया है।
जनता की सुविधाओं को नजरअंदाज करने का आरोप
गोदारा ने अपने पत्र में मांग की है कि वार्ड परिसीमन जनता की सुविधा और सरकार के नियमों के अनुसार किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच कर नए सिरे से न्यायसंगत परिसीमन करवाया जाए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस आपत्ति पर क्या रुख अपनाता है। क्या परिसीमन में सुधार होगा या फिर यह मामला और गहराएगा? जनता इस फैसले पर नजर बनाए हुए है।