NEXT 15 अप्रैल, 2025। राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) द्वारा आयोजित होने वाले क्विज़-ए-थॉन मई 2025 में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
आर-कैट के उपनिदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार) गगन भाटिया ने बताया कि प्रतिभागी आर-कैट के विभिन्न तकनीकी कोर्सेज में आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 100% छात्रवृत्ति भी दी जा सकती है।
पंजीकरण के लिए एसएसओ आईडी, जनआधार नंबर, आधार कार्ड, स्कैन फोटो और हस्ताक्षर आवश्यक होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आर-कैट की आधिकारिक वेबसाइट rcat.rajasthan.gov.in पर जाकर स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं।
आर-कैट डिवीजन मेंटर दीपेश रामावत के अनुसार, क्विज़-ए-थॉन के माध्यम से विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जावा डेवलपमेंट, क्लाउड आर्किटेक्चर, ग्राफिक्स डिजाइन, साइबर सुरक्षा आदि क्षेत्रों में संचालित कोर्सेज में प्रवेश पा सकते हैं।