NEXT 14 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की एनएच 11 पर स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर भक्ति गीतों, झालरों और फूलों से सजा नजर आया। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह देखते ही बनता था।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की आरती और भजन-कीर्तन से हुई। प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन धर्म, नीति और कर्म के आदर्शों का प्रतीक है।

जितेंद्र सोनी ने बताया कि नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी राधा और कृष्ण की वेशभूषा में जब मंच पर आए तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने टीम बनाकर उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सदाचार, मित्रता और सेवा भाव जैसे श्रीकृष्ण के गुण अपनाने की प्रेरणा दी। पूरे समारोह में विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।