प्रीति साइंस टॉपर, कंगना कॉमर्स में अव्वल, आर्ट्स में चार छात्राओं को टॉप स्थान
NEXT पर भेजें 90% से अधिक नम्बर लाने वाले होनहार अपनी मार्कशीट और फ़ोटो
NEXT 22 मई, 2025। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों के परिणाम एक साथ घोषित किए। इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा। तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स छात्राएं ही रहीं।
टॉपर्स कौन?
- साइंस: प्रीति – 99.80%
- कॉमर्स: कंगना – 99.20%
- आर्ट्स: अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका, उर्मिला – 99.60% (चारों संयुक्त टॉपर)
तीनों संकायों का प्रदर्शन



महत्त्वपूर्ण जानकारी
- परीक्षाएं: 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुईं।
- रिजल्ट वेबसाइट: छात्र अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर बोले:
“बेटियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। ये पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।”