#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह: मुख्यमंत्री युवा और रोजगार उत्सव आयोजित, राज्यमंत्री सुथार रहे मौजूद

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 29 मार्च, 2025। राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री युवा और रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन कोटा में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की, जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर 7800 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रसारण बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर किया गया। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जिले के 225 युवाओं को सरकारी सेवाओं में चयन के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल, महिला सुपरवाइजर और छात्रावास अधीक्षक पदों पर नव चयनित कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनियुक्त कर्मचारियों का पंजीकरण कर उन्हें मुख्यमंत्री के संदेश युक्त वेलकम किट भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहनलाल, डॉ. अनुराधा सक्सेना, एल.डी. पवार, सुभाष बिश्नोई, हरि शंकर आचार्य, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और मालकोश आचार्य ने किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group