NEXT 24 मई, 2025। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया द्वारा सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद के सहयोग से एक बार फिर सराहनीय पहल की रही है। पुगलिया द्वारा बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग में ऑक्सीजन आपूर्ति लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी व मंत्री ललित कुमार बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रोगियों के लिए यह सुविधा जीवनरक्षक सिद्ध होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस प्रोजेक्ट के संयोजक वरिष्ठ सदस्य श्रीगोपाल राठी होंगे।
राठी ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने हेतु मंत्री ललित बाहेती, संयुक्त मंत्री सुरेश कुमार भादानी, उपाध्यक्ष विजयराज सेवग व अन्य प्रतिनिधियों ने कस्बे के भामाशाह भीकमचंद पुगलिया से संपर्क किया। पुगलिया ने धर्मचंद भीकमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता के माध्यम से सहयोग देने की स्वीकृति प्रदान की।
संयुक्त मंत्री सुरेश कुमार भादानी ने बताया कि भीकमचंद पुगलिया वर्षों से परिषद के सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहयोगी रहे हैं और हर नेक कार्य में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। इसमें इनकी पत्नी सुशीला पुगलिया की प्रेरणा काफी सकारात्मक रही।