NEXT 9 जनवरी, 2025। राजस्थान सरकार ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को सरकार ने हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया, जिसमें कहा गया कि पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि पेपर लीक और फर्जीवाड़े में शामिल करीब 40 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि जांच जारी है।
याचिकाकर्ता ने सरकार के जवाब पर उठाए सवाल
सरकार के जवाब को याचिकाकर्ता के वकील हरेन्द्र नील ने गोलमोल बताते हुए विरोध जताया। उनका कहना है कि सरकार जवाब में गुमराह करने की कोशिश कर रही है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से मामले में पारदर्शी जांच की मांग की है।
हाईकोर्ट ने भर्ती पर पहले ही लगाई है रोक
राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 नवंबर को एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के सिलेक्टेड उम्मीदवारों की पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने पासिंग आउट परेड पर भी रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद सरकार ने कुछ ट्रेनी एसआई को पोस्टिंग दे दी थी, जिन्हें बाद में 48 घंटे से अधिक एसओजी की हिरासत में रहने के बाद सस्पेंड कर दिया गया।
पेपर लीक और डमी कैंडिडेट का मामला
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के दौरान पेपर लीक और डमी उम्मीदवार बैठाने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। एसओजी की जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी तरीके से कई अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल की। अब तक करीब 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
बड़ी खबर: राजस्थान सरकार ने SI भर्ती रद्द करने से किया इनकार, 40 ट्रेनी सस्पेंड

Published on:


















