NEXT 14 फरवरी, 2025। राजस्थान हाईकोर्ट को एक और नया न्यायाधीश मिल गया है। वकील कोटे से एडवोकेट मनीष शर्मा की जज पद पर नियुक्ति का वारंट शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन से जारी हुआ, जिसके बाद विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की।
लंबे इंतजार के बाद मिली नियुक्ति
एडवोकेट मनीष शर्मा के नाम की सिफारिश वर्ष 2021 में हुई थी, लेकिन मामला केंद्र सरकार में लंबित था। अब केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद उनकी नियुक्ति की औपचारिकता पूरी कर ली गई है। वे लंबे समय से राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में प्रैक्टिस कर रहे थे।
सोमवार को ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के अनुसार, मनीष शर्मा सोमवार को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। उनकी नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी, हालांकि स्वीकृत 50 पदों की तुलना में यह अब भी 16 कम है।
हाईकोर्ट को मिलेगी राहत
राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित मामलों की संख्या अधिक होने के कारण नए जजों की नियुक्ति को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले भी तीन न्यायाधीश – जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा, जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर और जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली को न्यायिक सेवा कोटे से नियुक्त किया गया था।
इस साल पांच जज होंगे रिटायर
वर्ष 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट के पांच जज रिटायर होने वाले हैं। हाल ही में जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस मदन गोपाल व्यास सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस साल मई, सितंबर और नवंबर में तीन और जज रिटायर होंगे, जिससे हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या और घट सकती है।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिला नया न्यायाधीश, एडवोकेट मनीष शर्मा की नियुक्ति

Updated on:

