#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान हाई अलर्ट पर: बॉर्डर के 6 जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, 10 मई तक एयरपोर्ट्स सील, फ्लाइट्स कैंसिल

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 8 मई, 2025। पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। हालात को देखते हुए जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जोधपुर में कॉलेजों को भी बंद किया गया है। ये आदेश आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेंगे।

10 मई तक तीन एयरपोर्ट्स से बंद रहेंगे फ्लाइट ऑपरेशन
बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट ऑपरेशन्स रोक दिए गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से भी गुरुवार को पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीकी क्षेत्रों में जाने वाली चार फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां
मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

1037 किमी बॉर्डर सील, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जारी
राजस्थान की पाकिस्तान से लगती 1037 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं। एयरफोर्स की कॉम्बेट पेट्रोलिंग और बीएसएफ की ज़मीनी गश्त लगातार जारी है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है।

जीरो लाइन पर गोली चलाने की छूट, एंटी ड्रोन सिस्टम 24 घंटे सक्रिय
बीएसएफ जवान तारबंदी के गेट खोलकर जीरो लाइन पर गश्त कर रहे हैं। उन्हें हर संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई और गोली चलाने की अनुमति दी गई है। एंटी ड्रोन सिस्टम 24 घंटे काम कर रहा है।

पाक सीमा में सेना की हलचल तेज
बीकानेर के खाजूवाला से श्रीगंगानगर तक पाकिस्तान की सीमा में खारा टोबा, सिरदखली, रहिमयार खान, फोर्ट अब्बास, बहावलनगर समेत दर्जनों गांवों में पाकिस्तानी सेना का मूवमेंट तेजी से बढ़ा है। यहां भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती देखी जा रही है।

सरकार ने दिए आपदा प्रबंधन के निर्देश
गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में डॉक्टर, दवाइयां और ब्लड बैंक पूरी तरह तैयार रखें। पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त ईंधन स्टॉक हो। खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीमावर्ती गांवों के लिए आपात योजना तैयार रखने को कहा गया है। संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया पर सतर्कता, भड़काऊ कंटेंट पर सख्त कार्रवाई
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सरपंच को हटाने पर हाईकोर्ट की रोक, अब यथास्थिति में होंगे काम🟢 श्रीडूंगरगढ़: हाईवे किनारे की लोहे की फेसिंग टूटी, गौवंश की आवाजाही से बढ़ा हादसों का खतरा, विधायक ने जताई नाराजगी🟢 जिले में शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे, हर छात्र और शिक्षक को सौंपा गया जिम्मा🟢 शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ‘School Safety Act’ की मांग, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन🟢 शुक्रवार को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई🟢 280 मरीजों की जांच, दवाइयां बांटी गईं; बीकानेर से आए डॉक्टरों ने दिया नि:शुल्क परामर्श