NEXT 9 जनवरी, 2025। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बड़े स्तर पर विभागीय फेरबदल करते हुए 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए। इसमें बीकानेर रेंज से 10 पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, जबकि 11 नए अधिकारियों की तैनाती बीकानेर में की गई है। इनमें श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार को जोधपुर रेंज में भेजा गया है।
बीकानेर से स्थानांतरित अधिकारी
बीकानेर रेंज से जिन पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें कृष्ण कुमार, विक्रम सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, गोविंद लाल व्यास, कविता पुनिया, महेन्द्र दत्त शर्मा, इन्द्रकुमार, मनोज शर्मा, आनंद कुमार, और तोलाराम शामिल हैं।
बीकानेर में तैनात नए अधिकारी
बीकानेर रेंज में जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, उनमें मनोज मूंड, दिगपाल सिंह, रणजीत सिंह, सुभाष बिजारणिया, सुभाष चंद, हंसराज, विजय कुमार मीणा, गुरमेल सिंह, विजेन्द्र कुमार सीला, सुमन जयपाल, और रामकुमार के नाम शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय का बयान
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि यह तबादले नियमित विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता और क्षेत्रीय संतुलन को बेहतर बनाना है।
राजस्थान पुलिस: 179 निरीक्षकों के तबादले, बीकानेर रेंज में बड़ा फेरबदल, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार जोधपुर रेंज में

Published on:

