#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

राजस्थान में 7 हजार 759 शिक्षकों की भर्ती, आवेदन 7 नवंबर से शुरू, परीक्षा जनवरी में

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7,759 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगी। बोर्ड ने बताया कि भर्ती परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

5 हजार 663 पद लेवल-1 में, 2 हजार 126 लेवल-2 में

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सरकार से चर्चा के बाद परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की गई है।

  • लेवल-1 में कुल 5,663 पदों पर भर्ती होगी। इसमें
    • प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 5,000 पद
    • संस्कृत शिक्षा विभाग के 636 पद शामिल हैं।
  • लेवल-2 में 2,126 पद रखे गए हैं। विषयवार पद इस प्रकार हैं
    • एसएसटी: 296
    • हिंदी: 174
    • इंग्लिश: 221
    • संस्कृत: 389
    • गणित-विज्ञान: 1,046

संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए अलग आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-1 परीक्षा में प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों की परीक्षा साथ होगी। हालांकि संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों के लिए अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग दोनों की प्राथमिकता क्रम आवेदन में भरना अनिवार्य रहेगा।

पास होने के लिए न्यूनतम अंक तय

भर्ती परीक्षा में नॉन-टीएसपी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 60 अंक लाने होंगे।

  • एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS को 55 अंक
  • विधवा, परित्यकता, एक्स सर्विसमैन को 50 अंक
  • निशक्तजन को 40 अंक
  • सहारिया जनजाति को 36 अंक लाने होंगे।

टीएसपी क्षेत्र में भी यही नियम लागू रहेंगे, हालांकि एसटी, विधवा और परित्यकता वर्ग को न्यूनतम 36 अंक पर्याप्त होंगे।

5.88 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना

पिछले साल फरवरी में हुई रीट परीक्षा में

  • लेवल-1 में 1,95,847
  • लेवल-2 में 3,93,124 अभ्यर्थी पास हुए थे।
    ऐसे में इस बार की शिक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 5.88 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी