16 नवम्बर को होगा ‘उजास’ समारोह, 100 से ज्यादा बच्चे लेंगे भाग
NEXT 13 नवम्बर 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए मरूभूमि शोध संस्थान की ओर से राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल बाल दिवस से शुरू होगा। अभियान के तहत विद्यार्थियों की प्रभात फेरियां और रेलियां निकालकर लोगों को राजस्थानी भाषा के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।
संस्थान के सचिव साहित्यकार श्याम महर्षि ने बताया कि राजस्थानी भाषा का समृद्ध साहित्य और गौरवशाली परंपरा होने के बावजूद इसे अब तक मान्यता नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। मान्यता न मिलने से राजस्थानी भाषी विद्यार्थी अपने भाषाई अधिकारों से वंचित हैं।
कार्यक्रम संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि नई पीढ़ी को भाषा के संस्कारों से जोड़ने के उद्देश्य से 16 नवम्बर, रविवार को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के प्रांगण में ‘उजास’ नाम से राजस्थानी कहानी प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री छगनलाल सेवदा करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पूनिया वीर होंगी। आयोजन में बागेश्वरी साहित्य, कला व सांस्कृतिक विरासत संस्थान का सहयोग रहेगा।
कवयित्री भगवती पारीक ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में 100 से ज्यादा विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः ₹1100, ₹700 और ₹500 के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, साथ ही पाँच विद्यार्थियों को सान्त्वना पुरस्कार भी मिलेंगे।
समारोह प्रबंधक सरोज शर्मा ने बताया कि ‘उजास’ कार्यक्रम में बच्चों की नृत्य, गायन, कविता पाठ और एकल अभिनय जैसी प्रस्तुतियाँ भी होंगी।














