NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, बीकानेर (देहात) की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार दोपहर 2 बजे तेजा मंदिर में होगी। जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिला कार्यकारिणी, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष और विधानसभा समन्वयक शामिल होंगे।
मीडिया प्रभारी दीपक गौतम ने बताया कि बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक के बाद विद्युत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध और किसानों की समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही, 20 अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित रैली की तैयारियों और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी।