श्री रघुकुल राजपूत सेवा संस्थान की तैयारी बैठक संपन्न
NEXT 6 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री रघुकुल राजपूत सेवा संस्थान की ओर से होने वाले राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह की पूर्व तैयारी बैठक शनिवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम 14 सितंबर, रविवार को आयोजित होगा।
समारोह में समाज की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही सरकारी सेवा में चयनित युवा, खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, समाज के जनप्रतिनिधि और संस्थान को सहयोग देने वाले भामाशाह भी सम्मानित होंगे।
कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इस मौके पर समाज के कई विधायक, मंत्री, भामाशाह और स्थानीय जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। समारोह को लेकर अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम का संयोजक पूर्व सरपंच रतन सिंह केऊ को बनाया गया है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा, जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह झंझेऊ, पूर्व सरपंच रतन सिंह केऊ, छात्रावास कार्यकारिणी अध्यक्ष कल्याण सिंह झंझेऊ, जयसिंह पुन्दलसर, ओमपाल सिंह जोधासर, जेठू सिंह पुन्दलसर सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य और सहयोगी उपस्थित रहे।