NEXT । 21दिसम्बर, 2024 । पशुपालकों को राज्य सरकार द्वारा 400करोड़ की लागत से पशुओं के बीमा की सुविधा गत शुक्रवार से देनी शुरू कर दी गई है। “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” नाम से शुरू इस योजना में पहले आने वाली 5लाख गायों, 5लाख भैंसों, 5लाख भेड़ों, 5लाख बकरियों और 1लाख ऊंटों का बीमा किया जाना तय है।
प्रदेश के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक और लखपति दीदी पशुपालकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए क्रमशः 16 और 12 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है।इसमें बीमा की अधिकतम राशि 40000रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
डॉ. उत्तम सिंह भाटी ने बताया कि इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक बीमा विभाग के एप/सॉफ्टवेयर पर आवेदन कर सकते हैं। मोबाईल ऐप/वेबपोर्टल पर शुक्रवार से आवेदन शुरू हो गए हैं और 12जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। बीमा के लिए लॉटरी द्वारा पशुपालकों का चयन किया जाएगा। डॉ. भाटी ने बताया कि पशुपालक http://mmpby.rajasthan.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके साथ ही सभी ईमित्रों को भी गाइडलाइन भेजी हुई है, पशुपालक वहां जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।