तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ में प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेताओं को अगले कार्यक्रम में मिलेगा पुरस्कार
NEXT 9 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तेरापन्थ महिला मंडल भवन में राखी व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। 15 बहनों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

मंत्री अम्बिका डागा ने बताया कि कार्यक्रम में महिला मंडल की कार्यसमिति की उपस्थिति रही। निर्णायक की भूमिका निवर्तमान अध्यक्ष सुनीता डागा व पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने निभाई। दोनों ही निर्णायकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
ये रहीं प्रतियोगिता की विजेता बहनें
राखी प्रतियोगिता
– प्रथम: शीतल बोथरा
– द्वितीय: दीप्ति झाबक
– तृतीय: माहीका मालू
मेंहदी प्रतियोगिता
– प्रथम: अंजू संचेती
– द्वितीय: शीतल बोथरा
– तृतीय: काव्या सिंघी

मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा ने पूरी टीम के साथ विजेताओं को बधाई दी और घोषणा की कि सभी प्रतिभागियों को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में सभी आयोजकों एवं प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया गया।