NEXT 13 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने रविवार को गांव बेनीसर के पास हेमासर फांटा पर 33/11 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) का शिलान्यास किया। इस मौके पर किसानों ने जोश दिखाते हुए 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों की रैली निकाली और विधायक का स्वागत किया।

विधायक सारस्वत ने कहा कि इस जीएसएस के बन जाने से क्षेत्र में बिजली की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। खासकर किसानों को खेती के समय वोल्टेज की जो मार झेलनी पड़ती है, उससे राहत मिलेगी।

जनता को भरोसा: अब रुकेगा नहीं विकास
“गांवों को मजबूत बिजली नेटवर्क मिलेगा और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी,” – विधायक ताराचंद सारस्वत
सारस्वत ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर गांव तक विकास पहुंचा रही है। श्रीडूंगरगढ़ में भी लगातार काम हो रहे हैं और आगे यह रफ्तार और तेज होगी।
कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश
शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। बेनीसर, हेमासर और भोजास गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने रैली के साथ विधायक का स्वागत किया।
ये रहे मंच पर मौजूद
इस मौके पर भूमि दानदाता सोहन गोदारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, जगदीश पारीक, नौरंगनाथ सिद्ध, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, मदन सोनी, सीताराम सोनी, मोहननाथ सिद्ध, बीरबल गोदारा, देवनाथ सिद्ध, श्रवण मेघवाल, अशोक शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बिजली विभाग की ओर से कनिष्ठ अभियंता चंद्रेश यादव सहित अन्य भी मौके पर मौजूद रहे।