कुम्हार विकास संस्थान बीकानेर की कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कुम्हार विकास संस्थान बीकानेर की जिला कोर कमेटी की बैठक बुधवार को प्रजापति भवन, बिग्गा बास में आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से रामचंद्र छापोला को श्री कुम्हार महासभा बीकानेर का विधानसभा (तहसील) अध्यक्ष एवं बालचंद मीनोटिया को सचिव चुना गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समाज के गणमान्यजनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता प्रेम सुख धोंडेला ने की, जबकि समापन अवसर पर महावीर प्रसाद अड़ावलिया ने सभी समाजबंधुओं का आभार प्रकट किया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति
महावीर प्रसाद अड़ावलिया, ओमप्रकाश गंगपारिया, बाबूलाल अड़ावलिया, नानूराम कुचेरिया, हरिप्रसाद बासनीवाल, गोपाल छापोला, रामानंद बासनीवाल, सुखाराम बासनीवाल, शिवप्रसाद मीनोटिया, मोहनलाल मीनोटिया, सोहनलाल प्रजापत, नंदकिशोर बासनीवाल, लक्ष्य बासनीवाल, रामावतार (गुड्डू) बासनीवाल, रमेश बासनीवाल, रमेश प्रजापति, लक्ष्मण गोरिया, पवन बोरावड़, सुभाष कुलचनिया, सत्यनारायण छापोला (वकील), रामावतार मीनोटिया, केशरीचंद भोबरिया, राजकुमार भोबरिया, सीताराम तूनवाल, रूपेश छापोला, रतनलाल छापोला, आशीष बासनीवाल एवं दलीप।

कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता, संगठन की मजबूती और युवाओं की भागीदारी पर भी चर्चा हुई।
