आरोपियों ने परिजनों को जलाने की धमकी देकर गांव पहुंच तीन गाड़ियों में किया हमला, पुलिस ने किया था शांतिभंग में गिरफ्तार
NEXT 22 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कल्याणसर पुराना गांव निवासी पवन पुत्र परमेश्वरलाल ब्राह्मण ने गुरुवार को पुलिस थाने में एक सनसनीखेज रिपोर्ट पेश की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उससे गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर फिरौती मांगी गई और जान से मारने की धमकियां दी गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन दिल्ली में नौकरी करता है, जहां उसकी पहचान बाबूलाल ब्राह्मण रोड़ा नामक व्यक्ति से हुई थी। पीड़ित के अनुसार, 17 मई को बाबूलाल के मोबाइल से एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें खुद को गैंग का शूटर “सिकन्दर शिकारी” बताते हुए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जान का खतरा बताते हुए पवन ने डर के कारण 4 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।
लेकिन इसके बाद भी धमकियां जारी रहीं। 18 मई को शुशिया शिकारी नामक शख्स ने दोबारा कॉल कर 30 लाख रुपये की मांग की और मना करने पर परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी। उसी शाम को बाबूलाल सहित करीब दर्जनभर लोग तीन गाड़ियों में सवार होकर पीड़ित की ढाणी में घुस आए और परिवार के साथ धक्का-मुक्की की।
पवन ने समय रहते 100 नंबर पर कॉल किया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। हालांकि आरोपी बाद में जमानत पर छूट गए।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और एक संगठित अपराधी गिरोह से जुड़े हैं। पवन ने थानाधिकारी से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए तथा दिए गए 4 लाख रुपये की वापसी सुनिश्चित की जाए। पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।