#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

रवि कुमार सुरपुर ने संभाला संभागीय आयुक्त का पदभार

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 11 फरवरी, 2025। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि कुमार सुरपुर ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त का पदभार संभाला।
रवि कुमार सुरपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2004 बैच के अधिकारी हैं। सुरपुर इससे पहले वित्त (राजस्व) विभाग में सचिव पद पर कार्यरत थे। सुरपुर  जैसलमेर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, कोटा और जोधपुर में जिला कलेक्टर तथा बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुरपुर ने कहा कि राज्य सरकार की समस्त प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का समयबद्ध क्रियान्वयन करते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे।
इससे पहले संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर सुरपुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस दौरान सुरपुर ने कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य, निजी सहायक मोहित जोशी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group