NEXT 21 फरवरी, 2025। राजस्थान में भजनलाल सरकार की बजट घोषणा के साथ ही नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को पटवारी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। परीक्षा 11 मई को आयोजित होगी।
2020 पदों पर होगी भर्ती
राज्य में कुल 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी। इनमें 1733 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 287 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से
अभ्यर्थी 22 फरवरी से 23 मार्च तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और आयु सीमा
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

