NEXT 16दिसम्बर, 2024। रीट-2024 के लिए आवेदन आज सोमवार से शुरू हो गए हैं। यह आवेदन 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन होंगे। परीक्षा 27फरवरी, 2024 को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तय किया है कि परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में कराई जाएगी, इसलिए प्रदेश के सभी 50 जिलों में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे। बोर्ड के मुताबिक हर जिले में अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर ही सेंटर बनेंगे। इस बार 12 से 14 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
आवेदन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट: rajduboard.rajasthan.gov.in