NEXT 25 फरवरी, 2025। राजस्थान में रीट (REET) शिक्षक भर्ती परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से 14,29,800 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा तीन पारियों में होगी और इसके लिए 1,731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जयपुर में सबसे ज्यादा, बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी
रीट परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा 2,70,018 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसके लिए 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी होंगे, जहां 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
QR कोड और फेस रिकग्निशन से होगी एंट्री
इस बार परीक्षा में सख्ती बढ़ाई गई है। एडमिट कार्ड पर QR कोड होगा, जिसे स्कैन कर अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी मिलेगी। पहली बार फेस रिकग्निशन तकनीक लागू की गई है, जिससे फोटो का मिलान नहीं होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग भी की जाएगी।
CCTV और वीडियोग्राफी से निगरानी
सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। पेपर की सुरक्षा के लिए को-ऑर्डिनेटर और फ्लाइंग स्क्वायड के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में 5 दिन तक फ्री यात्रा
राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा दी है। परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
27 फरवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी: 25 फरवरी से 1 मार्च तक फ्री यात्रा
28 फरवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी: 26 फरवरी से 2 मार्च तक फ्री यात्रा
यह सुविधा केवल ब्लू लाइन रोडवेज बसों में मिलेगी।
परीक्षा केंद्रों पर सख्त नियम
परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य।
एक घंटा पहले गेट बंद, उसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
पेपर खोलने से लेकर परीक्षा खत्म होने तक पूरी निगरानी।
रीट परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में 27-28 फरवरी को रीट परीक्षा, 14.29 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Published on:
